
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (17नबम्बर) बुद्धवार को नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत के अध्यक्ष अनुज गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में जानकारी दी गई कि एन.एम.डी.सी. की परियोजना बंद होने से जो भूमि नगर पंचायत ने उन्हें दी थी, उसे वापिस नगर पंचायत को कर दिया गया है।
बैठक में नगर को साफ सुथरा व स्वछ रखने के लिए कुड़ा एकत्र करने के लिए एक नई पिक अप गाड़ी खरीदने का निर्णय लिया गया तथा इस बारे निदेशक शहरी विकास विभाग से अनुमति मांगी गई हैं ।
बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर पंचायत की पार्किंग का आबंटन किया जाए तथा इसके लिए दिसबर मांह की तिथि निर्धारित की गई । इसके अलावा निर्णय लिया गया कि सिविल कोर्ट के पास पार्किंग शुल्क वसुल करने हेतु शैड बनाया जाएग । बैठक में पुलिस प्रशासन से आग्रह किया गया कि नो पार्किंग जोन में खड़ी की जा रही गाडिय़ो का समय समय पर औचक निरीक्षण किया जाए।

बैठक में टैक्सी युनियन द्वारा दिए गए पत्र पर भी चर्चा की गई । बैठक में हवाघर के पास पार्किंग में सार्वजनिक शौचायल तथा सह निवास बनाने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में पथ परिहवन निगम प्रबन्धन से मांग की गई कि अर्की नये बस स्टैन्ड की दशा सुधारी जाए तथा इस बारे स्थानिय विधायक संजय अवस्थी को भी पत्र भेजने का निर्णय लिया गया।
इसके अलावा बैठक में गृहणी सुविधा योजना के तहत दो केस भी मंजूर किए गए। बैठक में सचिव अभिनव शर्मा, उप प्रधान हेमेन्द्र गुप्ता, पार्षद सुरेन्द्र कुमार, निर्मला देवी, भारती वर्मा, धर्मपाल शर्मा, रूचिका गुप्ता, जे.ई. सुशील कौंडल, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।।
