मानव कल्याण समिति मेधावी विद्यार्थियों को करेगी सम्मानित।


image

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (16 नवम्बर)  मानव कल्याण समिति अर्की की विशेष बैठक प्रधान मनोहार लाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
ब्लैंडेड मोड से हुई इस बैठक में वार्षिक समारोह में पुरस्कृत किए जाने वाले मेधावी विद्यार्थियों की सूची को अंतिम रूप दिया गया। समिति के संस्थापक डॉ संत लाल शर्मा ने बताया कि सरकारी स्कूलों में तहसील स्तर पर सत्र 2019-20 की मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम स्थान के लिए अर्की की भूमिका व तक्षिता, द्वितीय स्थान कुनिहार के सचिन तथा तृतीय स्थान के लिए अर्की की अश्मिता व धुंदन के रोहित को और जमा दो के लिए मांगल की पूनम, डूमैहर की आदिति व अर्की के हर्ष को पुरस्कृत करने का निर्णय हुआ।

समिति के प्रथम सचिव स्व भवेशी राज शर्मा की पुण्य स्मृति में आशा शर्मा द्वारा घोषित पुरस्कारों के लिए जमा दो वर्ग में कुनिहार की आरुषि, बनी मटेरनी की दीक्षा तथा मेट्रिक वर्ग में दाड़ला की पल्लवी बंसल का चयन किया गया है। सचिव राजेश कपाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह में डॉक्टर हेम राज कौशिक, डॉ नीरज गुप्ता, सेवा निवृत पुलिस इंस्पेक्टर उमा दत्त व बातल गांव के समाजसेवी श्री दिनेश शर्मा को भी सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में डॉ मेद राम वर्मा, प्रो संजय शर्मा, सी० डी० बंसल, प्रकाश चंद, नागेश भारद्वाज, विजय गुप्ता, राजेंद्र गौतम, मोहन लाल शर्मा, रोशन लाल वर्मा, सोहन पाल, ओ०पी०शर्मा, देवेंद्र पाल व् रोहित शर्मा आदि सदस्यों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!