
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (16 नबम्बर) मंगलवार को ग्राम पंचायत सुरजपुर में अपनी मांगों को लेकर लोगों का धरना प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान लोगों ने प्रशासन द्वारा की जा रही क्षेत्र की अनदेखी पर रोष व्यक्त किया गया। पंचायत प्रधान ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि धरना प्रदर्शन के लिए काफी संख्या मे लोग मौजूद रहे ।
बावजूद इसके अभी तक प्रशासन की तरफ से बातचीत के लिए कोई पहल नही हुई है। जब तक उनकी समस्याओं को सुलझाने के लिए कोई ठोस कदम नही उठाये जाते तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
प्रशासन की अनदेखी की वजह से आज पंचायत के लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गए है। उन्होंने बताया की उनका धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण है लेकिन जल्द उनकी समस्याओं का समाधान नही हुआ तो उनका आंदोलन उग्र हो सकता है। जिसकी पूरी जिममेंदारी सरकार और प्रशासन की ही होगी।

.
