बाघल टाइम्स
नाहन ब्यूरो (14 नवम्बर) मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिरमौर जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं। रविवार को सतीवाला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा ,”कि हमने कोरोना संकट के बावजूद इस सोच के साथ काम किया कि विकास नहीं रुकना चाहिए, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने कोरोना काल में लोगों की सेवा करने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेस के लोग जो आज सरकार बनाने के लिए बड़े आतुर हैं वो केवल सोशल मीडिया पर ज्ञान बांटते रहे।”

जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस दिन से हमारी सरकार बनी है हमने गरीबों के लिए काम किया है। पहली कैबिनेट का पहला निर्णय बुजुर्गों के लिए समर्पित किया। उन्होंने कहा कि इससे पहले जब सरकार बनती थी और कैबिनेट की पहली मीटिंग होती थी तो उसमें बदले की भावना से काम होता था। हमने पहली कैबिनेट से ही द्वेष की राजनीति को खत्म किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का भी जिक्र किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि धान की खरीद को लेकर आज से पहले कोई कार्य नहीं हुआ। आज हमारी सरकार में सात धान खरीद केंद्र खुले हैं। किसानों को धान की फसल की सही कीमत मिल सके इसके लिए प्रदेश सरकार ने प्रयास किया। पहली बार इतिहास में सिरमौर जिले में तीन केंद्र धान खरीद के लिए खोले गए।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने शत प्रतिशत कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने को लेकर पेश आई चुनौतियों का भा जिक्र किया।
