
बाघल टाइम्स
सोलन ब्यूरो (13 नवम्बर) सिरमौर के नोहराधार पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया। सीएम के कार्यक्रम में शिरकत के लिए दूरदराज के इलाकों के लोग शनिवार सुबह ही कार्यक्रम स्थल पहुंच गए थे।
इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास किए। इसके पश्चात मुख्यमंत्री भगवान परशुराम की शोभायात्रा में शिरकत की। कोविड काल के कारण लंबे अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेला हो रहा है, जिसके शुभारंभ के लिए मुख्यमंत्री सिरमौर पहुंचे ।

.
