
बाघल टाइम्स
सोलन ब्यूरो (13 नवम्बर) शनिवार को अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले का भव्य आगाज हुआ। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शोभायात्रा की अगवानी करते हुए मेले का शुभारंभ करने के साथ देव पालकियों को कंधा दिया। इसी परंपरा के साथ सात दिन चलने वाले अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले का आगाज हो गया।इस ऐतिहासिक मिलन को देखने के लिए हजारों श्रद्धालु उत्सुक दिखे। आस्था के सैलाब के बीच भगवान परशुराम मां रेणुका को दिया वचन निभाने रेणुका पहुंचे। इस ऐतिहासिक मिलन की पावन बेला के साथ ही पूरे सात दिनों तक चलने वाला अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेला शनिवार से शुरू होकर कार्तिक पूर्णिमा तक जारी रहेगा
इस मेले में जामूकोटी, कटाह-शीतला, मंडलांह और माशू से चार देवता शिरकत कर रहे हैं।

ऐतिहासिक मिलन को देखने के लिए हजारों श्रद्धालु उत्सुक दिखे। आस्था के सैलाब के बीच भगवान परशुराम मां रेणुका को दिया वचन निभाने रेणुका पहुंचे। इस ऐतिहासिक मिलन की पावन बेला के साथ ही पूरे सात दिनों तक चलने वाला अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेला शनिवार से शुरू होकर कार्तिक पूर्णिमा तक जारी रहेगा
देव पालकियों को ददाहू स्थित खेल मैदान में लाया गया। यहां से पारंपरिक वाद्य यंत्रों और ढोल नगाड़ों की थाप के बीच रेणुकाजी तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। कोरोना से बचाव के लिए इस बार रेणुका झील में स्नान से पहले श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है।
