
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (12 नवम्बर) उपचुनाव में भाजपा की चारों सीटों पर हुई हार पर हाईकमान ने अपनी रिपोर्ट तलब कर ली है। इसी के साथ ही प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने अब प्रत्याशियों और मंडल अध्यक्षों को अपनी रिपोर्ट देने को कह दिया है कि उनके क्षेत्रों में किसने भितरघात किया है और किन-किन कारणों से हार हुई है। भाजपा के राज्य प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप को इनसे रिपोर्ट लेने के निर्देश दिए है।

इसके अलावा बैठक में इस संबंध में चर्चा भी होगी। साथ ही भितरघातियों की सूची और हार के अन्य कारणों की एक रिपोर्ट बनाकर हाईकमान को भेजी जाएगी। भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व उसके बाद हिमाचल में सरकार और संगठन के स्तर पर बड़ी कार्रवाई कर सकता है।
