
बाघल टाइम्स नेटवर्क

12नबम्बर/ कुल्लू जिले में ग्राम पंचायत गाड़ापारली में भालुओं ने दो युवकों पर हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। घायल युवकों के सिर, हाथ और पैर पर जख्म हो गए हैं। परिजन ग्रामीणों की मदद से घायल अवस्था में उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंज लेकर पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर शाम करीब आठ बजे दोनों युवक लपाह गांव में महिला का अंतिम संस्कार कर बनाऊगी अपने गांव लौट रहे थे। लेकिन रास्ते में दो भालुओं ने इन पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें यह दोनों पूरी तरह से जख्मी हो गए ।
शुक्रवार की सुबह दस किलोमीटर उठाकर घायलों को बिहाली स्थित सड़क तक लाया गया। जहां से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंज ले जाया गया। मामले की पुष्टि करते हुए ग्राम पंचायत प्रधान यमुना देवी ने कहा कि 32 वर्षीय कमली राम तथा 36 वर्षीय प्रेमचंद पर दो भालुओं ने हमला किया है।
.
