सामाजिक जन संवाद करना और समुदाय के सुझावो को कार्यक्रम में शामिल करने को ए सी एफ प्रयासरत : भूपेंद्र गाँधी


image

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो(11नवम्बर)अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट के सौजन्य से सामुदायिक सहभागिता कार्यशाला का दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम मे अम्बुजा सीमेंट लिमिटेड के सभागार सूली में पंचायत प्रधान और उपप्रधान दाड़लाघाट , कशलोग , मांगू , संघोई , चंडी , रौड़ी , तथा जिला परिषद् सदस्य और ब्लॉक डेवलपमेंट कमिटी सदस्यों ने भाग लिया !

इस दौरान इकाई प्रमुख मनोज श्रीवास्तव ने कार्यशाला के महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि सामजिक भागीदारी समुदाय के लिए समुदाय के द्वारा शामिल करना और कार्य वार्षिक कार्ययोजना बनाकर पूर्ण करना ही सामजिक सहभागिता कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य है।
उन्होंने कहा कि समुदाय के सुझावों को शामिल करके शिक्षा , स्वास्थय , महिला सशक्तिकरण , कृषि और जल प्रबधन परियोजना को समुदाय के साथ जोड़ने के लिए अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन प्रयासरत है ।
वंही कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंदर गाँधी ने कहा कि सामाजिक जन संवाद करना और समुदाय के सुझावो का कार्यक्रम में शामिल कर योजनारूप से क्रियान्वित करने का प्रयास अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट सदैव तत्पर है।
बैठक में पानी बचाने के लिए समुदाय की जन भागीदारी कैसे सुनिश्चित की जाए इसके लिए समुदाय से आये हुये प्रतिनिधिओ को इस कार्य के लिए सुझाव और भागीदारी का निमंत्रण दिया, और साथ ही साथ प्राकृतिक जल स्रोत का संरक्षण और उसका समुचित उपयोग में अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे प्रयासों को निरंतर आगे बढ़ते रहे इसकी रूपरेखा पर चर्चा की
इस कार्यशाला में सामाजिक प्रतिनिधियों , खण्ड विकास समिति , पशुपालन विभाग के प्रतिनिधि, किसान उत्पादक संघ , स्वयं सहायता समूह के प्रमुख और समिति के सदस्यों , स्वास्थ्य कार्यकर्ता सहित करीब 85 सदस्य उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!