
बाघल टाइम्स नेटवर्क
10 नवम्बर/ लाहौल के आलू बीज की मांग देश के कई राज्यों से आने लगी है। इस बार लाहौल में करीब 35 हजार क्विंटल आलू बीज का उत्पादन हुआ है, लेकिन लाहौल आलू उत्पादक संघ को लेह से आई 10 हजार आलू बीज बोरी की डिमांड मनाली में फंस गई है। हालांकि लाहौल आलू उत्पादक संघ के कुछ ट्रक मनाली-लेह मार्ग होकर लेह के लिए रवाना भी हो गए थे। मगर पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद जिला प्रशासन ने मनाली-लेह मार्ग को अधिकारिक रूप से बंद कर दिया है।
संघ के अध्यक्ष सुदर्शन जस्पा ने कहा कि उन्हें लेह से 10 हजार आलू बीज की बोरियों की मांग पहुंची है। मगर मनाली-लेह मार्ग को यातायात के लिए बंद करने से वह आलू को नहीं भेज सके हैं। उन्होंने कहा कि आलू बीज को अब जम्मू-कश्मीर से होकर भेजा जा रहा है। कुछ दिन में ट्रक लेह के लिए रवाना कर दिए जाएंगे।

.
