
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (09नवम्बर) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर अपनी इहलीला समाप्त कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नरेश कुमार उम्र करीब 32 वर्ष पुत्र बलदेव सिंह गांव बसंतपुर डाकघर शहरोल(अर्की) ने अपने घर के कमरे में खुद को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला सोमवार देर रात करीब 1 बजे का है जब नरेश कुमार व उसकी पत्नी उमा व 10 वर्षीय बेटा विजय अपने कमरे में सोए हुए थे। देर रात मृतक नरेश कुमार की पत्नी ने कुछ आवाज सुनी व अपने पति को कमरे के अंदर लटका हुआ पाया।
महिला ने तुरंत आसपास के ग्रामीणों को सूचित किया। इसके पश्चात ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।

उधर डीएसपी प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार मामला आत्महत्या का लग रहा है। फिलहाल मौके पर जाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। तथा आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
