
बाघल टाइम्स नेटवर्क
06 नवम्बर/ जिला कुल्लू के भुंतर के पिपलागे में चार कमरों का डेढ़ मजिला मकान जलकर राख हो गया है। आग की घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग मकान की ऊपरी मंजिल में लगी। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब साढ़ नौ बजे सुशील पराशर के मकान में आग भड़क गई। इसके बाद लोग आग बुझाने के लिए दौड़े।
इसके पश्चात् सूचना दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक लाखों की क्षति हो चुकी थी। अग्रिशमन विभाग के सब फायर ऑफिसर दुर्गा सिंह ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है।

.
