
बाघल टाइम्स नेटवर्क
06 नवम्बर/ हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के पुराने बस स्टैंड के साथ लगते डाउनडेल इलाके से गायब हुए पांच साल के मासूम के अवशेष तीसरे दिन साथ लगते जंगल में मिले हैं। बता दें बीते 4 नवंबर दिवाली की रात योगराज पड़ोसी के एक बच्चे के साथ घर के आंगन में खेल रहा था। दोनों फुलझड़ियां जला रहे थे कि अचानक तेंदुआ बच्चे को उठा ले गया। जिसके अवशेष रामनगर जंगल में नाले के पास मिले हैं। हालांकि, पुलिस के अनुसार फोरेंसिक विशेषज्ञ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस पर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि क्या सभी अवशेष गायब बच्चे के हैं या किसी और के है । योगराज पुत्र केदारनाथ का परिवार अर्की के दाडलाघाट से संबंध रखता है।

.
