दाडलाघाट के मासूम को दीपावली की रात घर ( शिमला) के पास खेलते समय उठा ले गया तेंदुआ, लोगों में दहशत


image

बाघल टाइम्स नेटवर्क

5 नवम्बर/  शिमला में राम नगर एमसी वार्ड के डाउनडेल क्षेत्र से दिवाली की रात घर के पास खेल रहे करीब पांच साल के मासूम को तेंदुआ उठाकर ले गया है।
बच्चे की पहचान योगराज(पांच) पिता केदार शर्मा निवासी दाड़लाघाट (अर्की) के रूप में हुई है।
बच्चे को खोजने के लिए पुलिस व वन विभाग के वन्य प्राणी विंग की टीम साथ लगते जंगल में सर्च अभियान चला रही है। इस घटना से शहर में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार दिवाली की रात दो बच्चे डाउनडेल में स्थित कोड़ी मोहल्ला में दिवाली की रात 10.30 बजे घर के पास दो बच्चे खेल रहे थे। इसी बीच पटाखों के शोर के बीच तेंदुआ एक बच्चे को उठा ले गया। दूसरे बच्चे की चीख-पुकार सुनकर परिजन और मोहल्ले के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया गया। शहर के तीन थानों की पुलिस और वन्य प्राणी विभाग की टीमें तेंदुए और लापता बच्चे की तलाश में जुटी हैं।
काफी ढूंढने के बाद भी बच्चे का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। डीएसपी शिमला(मुख्यालय) कमल किशोर वर्मा ने बताया कि लापता बच्चे की तलाश जारी है। साथ लगते जंगल में तलाशी अभियान चल रहा है। अभी तक बच्चे का सुराग नहीं मिल पाया है। शहर में तेंदुए द्वारा बच्चे पर हमले की यह दूसरी घटना है।
अगस्त को कनलोग से बच्ची को उठा ले गया था तेंदुआ

इससे पहले इसी साल चार अगस्त को भी तेंदुआ शिमला से कनलोग इलाके में बने एक ढारे से एक बच्ची को उठा ले गया था। इसके बाद छह अगस्त को जंगल में बच्ची का क्षत विक्षत सिर मिला था। इस घटना के बाद वन्य प्राणी महकमे ने आदमखोर तेंदुए को पकड़ने के लिए शहर में पिंजरे भी लगाए थे, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। शिमला शहर के विभिन्न रिहायशी इलाके में घूमता रहा है। लोअर कनलोग में तेंदुआ बीते साल भी कई बार भवनों के बीच घूमता देखा गया था। शहर के बाकी रिहायशी इलाकों में कई बार तेंदुआ दस्तक दे चुका है। विकासनगर, नवबहार में दर्जनों लावारिस कुत्तों को तेंदुआ अपना शिकार बना चुका है। खलीनी, कनलोग में कई बार तेंदुआ लोगों पर भी झपट चुका है। अब डाउनडेल में यह दर्दनाक हादसा सामने आया है। ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!