ब्यास में दो विद्यार्थियों के डूबने की आशंका, नदी किनारे मिले युवकों के कपड़े


image

बाघल टाइम्स नेटवर्क

कांगड़ा जिले के थाना देहरा के तहत दो विद्यार्थियों के ब्यास नदी में डूबने की आशंका है। घर नहीं पहुंचने पर दोनों किशोरों के परिजनों ने लोगों के साथ तलाश शुरू की। रात को तलाश के बाद स्कूटी ब्यास नदी किनारे देहरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चुधरेहड़ के फेरा के पास मिली। स्कूटी के साथ दोनों छात्रों के कपड़े और मोबाइल मिले हैं।

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के थाना देहरा के तहत दो विद्यार्थियों के ब्यास नदी में डूबने की आशंका है। पुलिस और जसूर से आई एनडीआरएफ की टीम विद्यार्थियों को ढूंढने का प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चला है। पुलिस के अनुसार अंशुल कुमार (16) पुत्र सुरेंद्र कुमार गांव मनियाला डाकघर नाहन नगरोटा तहसील रक्कड़ जिला कांगड़ा और आयुष (16) पुत्र राजपाल गांव व डाकघर गरली तहसील देहरा जिला कांगड़ा 30 अक्तूबर को सुबह स्कूटी पर परागपुर की तरफ गए थे। उन्होंने घरवालों को बताया था कि वे आधार कार्ड बनाने या अपडेट कराने के लिए परागपुर जा रहे हैं। दोपहर तक दोनों घर नहीं पहुंचे।
रात को तलाश के बाद स्कूटी ब्यास नदी किनारे देहरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चुधरेहड़ के फेरा के पास मिली। स्कूटी के साथ दोनों छात्रों के कपड़े और मोबाइल मिले हैं। इसके बाद माना जा रहा है कि दोनों नहाने के लिए ब्यास नदी में गए होंगे। नहाने के दौरान डूब गए होंगे। दोनों 11वीं कक्षा के विद्यार्थी हैं तथा गरली में पढ़ते हैं। देहरा के एसडीएम धनवीर ठाकुर और एसएचओ देहरा कुलदीप कुमार ने बताया कि जसूर से आए एनडीआरएफ के गोताखोर दोनों को ब्यास नदी में ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है।: ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!