
बाघल टाइम्स नेटवर्क
25 अक्तूबर/ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मौसम तो सर्द है, लेकिन चुनाव की वजह से थोड़ी गर्मी आई है। हिमाचल में चार उपचुनाव हो रहे हैं और लोग बेहद बारीकी से देख रहे हैं। विपक्ष के लोग हर क्षेत्र में जाकर अलग-अलग बातें कर रहे हैं। लेकिन हकीकत यह है कि हर क्षेत्र एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है। पिछली बार मंडी में रामस्वरूप शर्मा चार लाख से ज्यादा मतों के अंतर से जीते थे, इस बार भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे।

‘जब हम मेहनत कर रहे थे, विपक्ष राजनीति कर रहा था’
महंगाई को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हमने कांग्रेस के काल में भी महंगाई देखी है। उस दौरान तो कोविड भी नहीं था। आज कोविड की वजह से पूरी दुनिया की इकोनॉमी तबाह हो गई है। और विपक्ष का हाल तो ये था कि जब कोरोना की वैक्सीन आई तो कहने लगे वैक्सीन मत लगाओ, ये तो भाजपा की वैक्सीन है। लोगों के बीच भ्रम फैलाने लगे। आज वे खुद मास्क लगाकर वैक्सीन सेंटर में पहुंच रहे हैं और कह रहे हैं कि अगली वैक्सीन कब लगेगी। कोविड के समय हम एक-एक जिंदगी बचाने के लिए मेहनत कर रहे थे और वो केवल राजनीति कर रहे थे।
‘कांग्रेस जनता के काम को काम नहीं मानती’
जयराम ठाकुर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझसे पूछ रहे हैं कि काम गिनवाओ। हमने हिमकेयर योजना से दो लाख से ज्यादा लोगों का मुफ्त इलाज करवाया। घर-घर मुफ्त गैस चूल्हा दिया। बुजुर्गों और महिलाओं को पेंशन लगाई। इन सभी कामों को वो काम नहीं मानते। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस अपने कार्यकाल में हुए बड़े-बड़े घोटाले को ही काम मानती है। आज पूरे देश के सामने कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ चुका है। आज हिमाचल समेत पूरा देश भारतीय जनता पार्टी के साथ है। :ब्यूरो
