
बाघल टाइम्स नेटवर्क
13 अक्तूबर/ कोविड प्रतिरोधी टीका लगाने वाला किन्नौर जिला देश का ऐसा पहला जिला बन गया है जहां निर्धारित लक्ष्य के सभी पात्र व्यक्तियों को कोविड के दोनो टीके लगा दिए गए हैं। यह जानकारी आज उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि जिला के कुल 60 हजार 305 पात्र व्यक्तियों को कोविड प्रतिरोधी टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था जिसे जिले ने आज पूर्ण कर लिया है तथा जिले में आज सभी पात्र व्यक्तियों को कोविड के दोनों टीके लगाए जा चुके हैं जो प्रदेश व जिले के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने जिले को कोविड रोधी टीका लगाने में देश भर में प्रथम आने पर स्वास्थ्य विभाग को बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के पैरा-मेडिकल स्टाॅफ द्वारा जिले की विकट परिस्थितियों के बावजूद दोगरियों व कण्डों में जाकर लोगों का कोविड टीकाकरण किया जिसके फलस्वरूप जिला अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल हो सका।
उपायुक्त ने जिला प्रशासन, उपमण्डलाधिकारियों व पंचायती राज संस्थाओं से जुड़े जन-प्रतिनिधियों को भी जिले के कोविड टीकाकरण में प्रथम आने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा लागों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने में अहम भूमिका रही। पंचायत प्रतिनिधियों ने घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण करने के लिए जागरूक किया जिसके फलस्वरूप आज जिला यह मुकाम हासिल कर सका है।
पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सोनम नेगी तथा जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. अन्वेषा नेगी भी उपस्थित थी।

.
