
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (10 अक्तूबर) कला संस्कृति एवं भाषा विभाग द्वारा आयोजित राजभाषा हिंदी ख्वाडा प्रतियोगिताओं में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी अर्की के छात्रों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने बताया की कला संस्कृति एवं भाषा विभाग जिला सोलन की ओर से परिणाम घोषित किए गए जिसमें पाठशाला के होनहार छात्रों ने प्रशंसनीय स्थान प्राप्त किए। नारा लेखन में कक्षा नौवीं की छात्रा समृति ने जिला भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में 12वीं कक्षा की छात्रा आंचल ने तृतीय स्थान तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 11वीं कक्षा की छात्रा तमन्ना सांत्वना पुरस्कार की विजेता बनी। इसके अतिरिक्त हिमकोस्ट द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय हनी बी दिवस चित्रकला प्रतियोगिता में 12वीं कक्षा की छात्रा हर्षिता ने प्रदेश भर में पांचवा स्थान प्राप्त कर नकद पुरस्कार की विजेता बनी।
प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता एवं समस्त शिक्षकों ने इस उपलब्धि पर छात्रों को बधाई दी तथा इसी प्रकार अपने सर्वोत्तम परिणामों की ओर बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह पुरस्कार शिक्षकों के अथक परिश्रम का परिणाम है। यहां शिक्षक न केवल मार्गदर्शक अपितु परामर्शदाता के रूप में छात्रों की प्रतिभा को निखार रहे हैं। एसएससी के अध्यक्ष टेकचंद एवं कार्यकारिणी ने शिक्षकों एवं छात्रों को इस उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं दी।

.
