पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा ने फिर किया दावा , बोले उपचुनाव में पार्टी मुझे ही देगी टिकट।


image

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (01अक्तूबर)  मैने पार्टी की सेवा की है और करता रहूंगा। उपचुनाव में मुझे टिकट मुझे ही मिलेगा इस बात का मुझे पूरा भरोसा है और पूरे दलबल के साथ मैं 8 अक्टूबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करूंगा। यह बात पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा ने दाड़लाघाट में अर्की कल्याण संस्था की एक बैठक के दौरान कही।
शर्मा ने आरोप लगाया कि 2017 के चुनाव में ऐसे पूर्व प्रत्याशी को टिकट दिया गया जिसे कोई जानता तक नही था । और पार्टी के आदेश अनुसार प्रत्याशी के लिए हमने दिन रात काम किया उसने हमारी जड़े ही काटनी शुरू कर दी । इसके अलावा संस्था के कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा नेता का बिना नाम लिए पूर्व प्रत्याशी पर अनदेखी के आरोप लगाये। तथा पूर्व विधायक गोविंदराम शर्मा के का समर्थन किया।
बैठक में चुनावी रणनीति पर भी चर्चा की गई।कोर ग्रुप की बैठक में सभी सदस्यों ने एक स्वर मे कहा कि 2017 में टिकट पाने वाले प्रत्याशी का नाम लिए बिना आरोप लगाया गया कि टिकट लेने वाले व्यक्ति को ही चेयरमैन और पार्टी में उपाध्यक्ष तक बना दिया गया।उस व्यक्ति ने उनका और समर्थकों का अपमान किया,लेकिन पार्टी उस व्यक्ति को ही बढ़ाती रही।दाड़लाघाट में अर्की कल्याण संस्था की बैठक में सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में गोविंद राम का समर्थन किया है।

इस मौके पर जिला परिषद सदस्य अमर सिंह ठाकुर,कमर्चारी नेता सुरेंद्र ठाकुर, जिला परिषद सदस्य आशा परिहार ,परमिंदर ठाकुर, बालकराम शर्मा,अमर नाथ कौशल ,जीत राम ठाकुर सुरेंद्र शर्मा सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!