कार चालक ने राह चलती महिला को मारी टक्कर ,मामला दर्ज


image

बाघल टाइम्स

कूनिहार ब्यूरो (30 सितंबर )  पुलिस थाना कुनिहार के अंतर्गत एक कार चालक द्वारा महिला को जख्मी करने का मामला दर्ज हुआ है मामला वीरवार का है जब एक महिला अपने पति के साथ सड़क मार्ग से पैदल कुनिहार बाजार की तरफ जा रही थी ।
शिकायतकर्ता सरला निवासी गांव उच्चा गांव डा0 कुनिहार ने बताया कि वह दिन के समय वह अपने पति रवीश कुमार के साथ शिमला रोड़ नजदीक डम्प सड़क के बायीं और से जा रही थी तो पिछे कुनिहार की और एक गाड़ी (कार) आई जिसने इसे टक्कर मार दी जिससे इसे टाँग बाजू , पाँव आदी में चोटे लगी है। उस गाड़ी का नम्बर इसके पति रवीश कुमार ने H.P 03C7224 पढा व देखा है। और गाड़ी चालक वहाँ रुकने के बजाये अपनी गाड़ी को लेकर वहा से भाग गया है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रमेश शर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!