
बाघल टाइम्स नेटवर्क
चंबा जिले के उपमंडल चुराह के करातोट में हुए अग्निकांड में चार लोगों की मौत के मामले का पुलिस पूछताछ में नया खुलासा हुआ है। पत्नी ने अपने पड़ोसी के साथ मिलकर पति और तीन बच्चों की हत्या करने का जुर्म कुबूल कर लिया है।
पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी महिला नूरा ने बताया कि उसने अपने पति मोहम्मद रफी पर पड़ोसी जमात अली के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई।
इसके बाद 13 सितंबर की रात पड़ोसी के साथ मिलकर नूरा ने घर में आग लगा दी, जिससे कमरे में सो रहे उसके तीनों बच्चों जैतून (6), समीर (4) और डेढ़ वर्षीय जुलेखा की दम घुटने से मौत हो गई। मारने के बाद उसी कमरे में पति को भी लेटा दिया था, जिसमें यह बताया गया कि पति की भी जलने से मौत हो गई। पुलिस ने कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है।
आरोपी महिला और पड़ोसी के बीच प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। इससे पहले मृतक मोहम्मद रफी के पिता नूरदीन ने पुलिस को बताया था कि उसकी बहू और पड़ोसी ने उसके बेटे और उसके बच्चों की सोची-समझी साजिश के तहत हत्या की है।

.
