
बाघल टाइम्स नेटवर्क
संयुक्त किसान मंच के सोमवार को हिमाचल बंद के दौरान प्रदेश में बाजार बंद रहेंगे और जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन होंगे। संयुक्त किसान मंच का दावा है कि शिमला के अलावा सोलन, सिरमौर, कुल्लू, मंडी और चंबा जिले में उन्हें व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है, जबकि अन्य जिलों में भी बंद का असर रहेगा। किसानों-बागवानों के अलावा व्यापारी, ट्रांसपोर्टर, छात्र, मजदूर और नौजवान भी साथ दे रहे हैं। संयुक्त किसान मंच ने हिमाचल बंद के लिए समर्थन जुटाने को सोशल मीडिया पर भी अभियान चलाया हुआ है।

जिसमें 300 से अधिक बागवानों के हिमाचल बंद को लेकर वीडियो वायरल हो रहे हैं।
ठियोग कुमारसैन से विधायक राकेश सिंघा ठियोग और कुमारसैन में सोमवार को दुकानें बंद रख समर्थन देने का आह्वान कर चुके हैं।
संयुक्त किसान मंच के संयोजक हरीश चौहान ने बताया कि 13 सितंबर को मंच ने मांगों को लेकर सरकार को ज्ञापन भेजा था, बावजूद इसके सरकार का उपेक्षापूर्ण रवैया जारी है। सोमवार को शिमला के अलावा सोलन, सिरमौर, कुल्लू, मंडी और चंबा जिले में बंद का व्यापक असर रहेगा। सेब उत्पादक क्षेत्रों के लोग अपनी नाराजगी जाहिर करेंगे। सांकेतिक रूप से दुकानें बंद रहेंगी।
