
बाघल टाइम्स नेटवर्क
मोबाइल पर पत्नी को चैट करने से टोकना पति को महंगा पड़ा। गुस्साई पत्नी ने डंडे से पति की पिटाई कर दी। पति जख्मी हो गया और उसके दांत टूट गए । पीड़ित पति पुलिस के पास पहुंच गया है।
यह घटना शिमला जिले के ठियोग के छैला क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक पति रोजमर्रा की तरह काम के बाद शाम को अपने घर पहुंचा। कमरे में जैसे ही पहुंचा तो देखा कि पत्नी मोबाइल पर चैट कर रही थी। पति ने पूछा कि किस से चैट कर रही है। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया । इसी बीच पत्नी ने वहां पड़े डंडे को उठाया और इसे पति पर बरसाना शुरू कर दिया। इसी बीच डंडा पति के मुंह पर भी लग गया।
घायल अवस्था में पति ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर आकर पुलिस ने उसे सिविल अस्पताल ठियोग पहुंचाया। जहां उसका उपचार किया गया।
डीएसपी ठियोग लखवीर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला छैला का है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। डीएसपी ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

.

वो स्त्री है, कुछ भी कर सकती है।