
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो( 23 सितंबर) पुलिस थाना दाडलाघाट के अंतर्गत एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बंदूक चलाने के कारण महिला जख्मी होने का मामला दर्ज हुआ है मामला बुधवार देर शाम का है जब एक महिला गौशाला के समीप पशुओं को चारा डालने गई थी फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया तथा अज्ञात व्यक्ति की तलाश जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रजनी देवी पत्नी बेलिराम ठाकुर गांव कज्यारा डा0 दानोघाट ने पुलिस को शिकायत दी है कि जब वह अपनी गौउशाला मे अपनी बेटी के साथ पशुओ को घास डालने गई थी तो पशुओ को घास डालने के पश्चात उसने गौउशाला का दरवाजा बंद किया और दरवाजे की कुण्डी को बन्द करने लगी उसी समय गोली के चलने की आवाज आई तथा गोली उसके हाथ की हथैली में अंगुठे के पास आर पार हो गई और इसके हाथ से खून बहने लगा।
गनीमत रही कि गोली महिला के शरीर के अन्य अंगों पर नहीं लगी अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। इसके पश्चात् बेटी ने गांव के लोगो को मौके पर बुलाया व इसे प्राथमिक उपचार दिया गया ।

उधर मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि बंदूक चलाने वाले अज्ञात व्यक्ति की तलाश जारी है तथा आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है उन्होंने गांव तथा आसपास के बंदूकधारियों को लाइसेंस तथा बंदूक दिखाने को लेकर आदेश जारी है।
