
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (22 सितंबर) शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर जल्द ही 42 सीटर हवाई जहाज उतरेगा। इसे एयर एलायंस यानी एयर इंडिया शुरू करेगा। यहां से चल रही हेली टैक्सी के किराये भी कम होंगे। हेली टैक्सी का बद्दी से शिमला रूट जल्द शुरू होगा। रामपुर के लिए भी तैयारी है। यह जानकारी शिमला के सांसद सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में हुई एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक में अधिकारियों ने दी।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की सिविल विमान क्षेत्र शिमला में एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक सांसद सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में हुई।
सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि एयर इंडिया जल्द ही अपनी फ्लाइट शुरू करने जा रहा है। यहां पवन हंस की ओर से उड़ान-दो के तहत हेली टैक्सी सेवा दी जा रही है। पवन हंस भी अपने रूट बढ़ाने वाला है।

.
