
बाघल टाइम्स
सोलन ब्यूरो (22 सितंबर) सोलन से कर्नाटक के लिए भेजी 391 सेब पेटी रास्ते में ही गायब हो गई हैं। कमीशन एजेंट को चकमा देकर ट्रक चालक छह लाख के सेब लेकर फरार हो गया है।
पुलिस जानकारी के अनुसार दयानंद पुत्र लायक राम निवासी चकनोटी तहसील कोटखाई जिला शिमला ने पुलिस को शिकायत दी है कि फल मंडी सोलन में यह कमीशन एजेंट का काम करता है। 15 सितंबर को मोदगिल ट्रांसपोर्ट के ट्रक से सेब की 391 पेटियां करीब छह लाख का माल लोड करके गदग कर्नाटक के लिए दिन के समय रवाना किया था। ट्रक के साथ शिकायतकर्ता ने अपना मुंशी सवर्ण चौहान भी साथ भेजा था।
जब ट्रक सेब लेकर 16 सितंबर को दिन के समय हनुमानगढ़ पहुंचा तो चालक ईश्वर सिंह ने स्वर्ण चौहान को ट्रक से ये कह कर उतार दिया कि ट्रक में तेल खत्म हो गया है। चालक ने उसे अपने आदमी के साथ मोटर साइकिल पर भेज दिया। मोटरसाइकिल वाला व्यक्ति स्वर्ण चौहान को हनुमानगढ़ में घुमाता रहा और उसके बाद करीब 20 किलोमीटर आगे मोटरसाइकिल का तेल खत्म होने का झांसा देकर उसे वहीं छोड़कर फरार हो गया है। जब मुंशी वापस आया तो ट्रक भी गायब था।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने की है।

.
