मुख्यमंत्री ने कहा कि डोडरा क्वार क्षेत्र में वर्ष भर परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत गोसांगो, हरली खड्ड, सेवा डोगरी से धौला सड़क के हिमाचल की ओर से निर्मित होने वाले तीन किलोमीटर भाग के निर्माण के लिए वन विभाग से अनापत्ति शीघ्र ही प्राप्त कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस सड़क के दूसरी ओर के भाग के निर्माण के लिए धन उपलब्ध करवाने के लिए उत्तराखंड सरकार से मामला उठाएगी। उन्होंने कहा कि जिस्कून-जाखा सड़क का निर्माण कार्य भी शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने लरोट से डोडरा क्वार सड़क के उन्नयन के कार्य को गति प्रदान करने के निर्देश भी दिए ताकि इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि इस बारे में किसी भी प्रकार की कोताही को गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और यदि कोई ठेकेदार दोषी पाया जाता है तो उन्हें ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला क्वार और डोडरा के भवनों का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश को दिए ताकि क्षेत्र के विद्यार्थियों को लाभ मिल सके।
इस अवसर पर जय राम ठाकुर डोडरा क्वार क्षेत्र के लोगों के लिए शिमला से कोरोना वैक्सीन की 2500 खुराकें भी अपने साथ लाए थे। डोडरा क्वार के छात्र भी मुख्यमंत्री से मिले और उनसे पाठशालाएं शीघ्र खोलने का आग्रह किया।
जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने वर्तमान कार्यकाल में सभी क्षेत्रों और सभी वर्गों के समान विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि पिछले लगभग डेढ़ साल का कार्यकाल कोरोना महामारी के कारण बुरी तरह प्रभावित होने के बावजूद प्रदेश सरकार राज्य के लोगों की विकास की आकांक्षाओं को पूरा करने में सफल रही है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने प्रदेश में पदभार ग्रहण करते ही बिना आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन का लाभ प्राप्त करने वाले वरिष्ठ नागरिकों की आयु 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष की है। इतना ही नहीं, अब वृद्ध महिलाओं के लिए यह आयु सीमा 70 वर्ष से घटाकर 65 वर्ष कर दी गई है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाओं का भी ब्यौरा दिया। उन्होंने लोगों से इन योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने का आग्रह किया ताकि उनके जीवन स्तर में और अधिक सुधार हो सके।