
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (22सितम्बर) बुद्धवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्की के मंडल महासचिव व नगर पंचायत अध्यक्ष अनुज गुप्ता की अध्यक्षता में एस डी एम अर्की के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
इन लोगों का कहना था कि हाल ही में कुल्लू में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता व पूर्व प्रधान पर हुए जानलेवा हमला हुआ जिस जघन्य अपराध की घोर निंदा करते हैं।
तथा अर्की कांग्रेस मंडल ने दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की अपील की है। कार्यकर्ताओं को कहना था कि जिस परिवार पर हमला किया गया । वह परिवार अनुसूचित जाति से संबंध रखता है व हमला करने वाला व्यक्ति राजनीतिक प्रभाव के चलते उस परिवार पर लगातार दबाव बना रहा है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्की पूरे घटनाक्रम में राज्यपाल से जुडिशल इंक्वायरी करने की बात रखती है व उस परिवार से कम से कम एक व्यक्ति को रोजगार दिलाने वारा अपील करती है !
अभी हाल ही में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौड़ भी घायल महिला से अस्पताल में जाकर मिले और पूरे घटनाक्रम पर विस्तार से जाना।
इस मौके पर प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ भीम सिंह ठाकुर, मंडल सचिव गौरव ठाकुर, सचिव जिया लाल वर्मा व रमन शर्मा आदि मौजूद रहे

.
.
