
बाघल टाइम्स
बिलासपुर ब्यूरो (12 सितम्बर) प्रदेश सरकार द्वारा सभी को स्वच्छ पानी मलने और हर घर नल जैसी योजना हवा हवाई साबित हो रही है । जिसका ताजा उदाहरण हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में आयोजित एक जनमंच के दौरान सामने आया । रविवार को श्रीनयना देवी विधानसभा क्षेत्र के तहत जुखाला में जनमंच के दौरान सबसे ज्यादा पानी की समस्या के मामले सामने आए । इस बीच 15 सालों से पानी के लिए तरस रही एक महिला जनमंच में पहुंचे ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के सामने रो पड़ी।
महिला ने बताया कि वह कोटला पंचायत के भरवाल गांव से संबंध रखती है। उसके घर में 15 साल से पानी नहीं है और न ही नल है। वह बारिश के पानी से खाना बना रही है और उसी से नहाने व बर्तन और कपड़े धोने का काम कर रही हैं।

महिला ने बताया कि वह बहुत बार विभागीय कार्यालय के चक्कर काट चुकी है। कोई भी अधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि उसकी नहीं सुनता व महिला को पाइपें लाने को बोलते हैं। महिला इतनी भावुक थी कि महिला रोते हुए आई और मंच पर बैठे मंत्री व अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाया।इसे लेकर ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने जल शक्ति विभाग के एक्सईएन गुरमिंदर राणा को 15 दिन के अंदर महिला को नल लगाने और पानी पहुंचाने के आदेश जारी किए। बता दें कि इस बार भी महिला को 15 दिन का आश्वाशन दिया गया है अब देखने वाली बात यह होगी महिला के घर में 15 साल से पानी नहीं पहुंचा क्या वहां 15 दिन में पानी पहुँच जायेगा|
