इन क्षेत्रों में कल विद्युत आपूर्ति रहेगी ठप


image

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (10 सितम्बर)  विद्युत उप मंडल भूमिती के अनुभाग बलेरा और जयनगर के गांव , बलेरा करोली, साई, जयनगर, सून मटेरनी, में विद्युत लाइन के रख रखाव के चलते कल 11 सितंबर को सुबह 10:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता मनमोहन सिंह ने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है

.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!