
बाघल टाइम्स नेटवर्क
09 सितम्बर – अटल टनल रोहतांग मैं हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस का वीडियो वायरल होने के पश्चात पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए हर चालक को 7500 रुपये का जुर्माना भी किया है । बता दें एचआरटीसी की बस लाहौल जा रही थी। इस दौरान बस के चालक ने सुंरग के भीतर ओवरटेक कर दिया। एचआरटीसी बस को तेज रफ्तार से ओवरटेक करता देख इसका एक वीडियो बनाया गया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वहीं दूसरी तरफ जब यह मामला पुलिस के ध्यान में आया तो एचआरटीसी चालक के विरुद्ध तुरंत कार्यवाही करते हुए 7500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। उधर, पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि एचआरटीसी बस के चालक द्वारा टनल में ओवरटेक किया गया है जिसके चलते चालान काटा गया है।
उन्होंने बताया कि अटल टनल रोहतांग के अंदर तेज गति से वाहन चलाना और ओवरटेक करना सख्त मना है। उन्होंने बताया कि चालक यातायात नियमों का पालन करें नहीं तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

.
