
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो( 09 सितम्बर) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत एक व्यक्ति के साथ धोखा धड़ी का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है ।
जानकारी के अनुसार मस्त राम (पुत्र) शेर सिंह निवासी गांव बुईला डा0 सरयांज द्वारा शिकायत पत्र में बताया कि वर्ष 2014-15 में पिपलूघाट में एक डॉक्टर बंगाली था जिसका नाम डॉक्टर विश्वास था। वह पीपलूघाट में अपना क्लीनिक चलाता था। और कोलकाता से उसके साथ कुछ लोग आए हुए थे। डॉ0 विश्वास ने इसे बोला कि यह इसकी कंपनी बैंक में इनवेस्टमेंट करता हैं और अच्छा मुनाफा कमाता हैं । बताया कि परमांशु राना कम्पनी में मेनेजिंग डाइरेक्टर है। और कम्पनी बैंक के बारे मे ज्यादा जानकारी देने को वह दाड़लाघाट के बाघल होटल में रुका है। इसके पश्चात वह उनसे मिलने होटल में पंहुचे । परमांशु ने शिकायत कर्ता को अपनी कंपनी बैंक के प्लान के बारे में बताया तथा विश्वास दिलाया कि यह इस कम्पनी से अच्छा पैसा कमायेगे। फिर इन्होने उपरोक्त कंपनी बैंक मै पैसे जमा करवा दिए। परमांशु राना ने उसकी कंपनी बैंक में अन्य लोगो को पैसे जमा करवाने के लिए इन्हे कहा ।
शिकायतकर्ता ने उपरोक्त व्यक्ति के उकसाने पर इसने और इसके दोस्तो ने अपनी जान पहचान वाले लोगो को भी कंपनी बैंक में पैसे जमा करवाने के लिए कहा। इसके पश्चात परमांशु राना ने कहा कि पैसा जमा करवाने के लिए करंट अकाउंट चाहिए तो फिर सभी ने यह फैसला किया कि इसके अकाउंट से पैसा जमा करवाएंगे। फिर सभी लोग इसके अकाउंट में पैसा जमा करवाते रहे । और अपने रिश्तेदारों से उधार लेकर कंपनी बैंक में करीब 15 से 20 लाख रुपये जमा करवा दिए । शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके अलावा अन्य लोगों के करीब डेढ़ से दो करोड रुपए बैंक में जमा कर दिए हैं
उधर मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है तथा छानबीन जारी है

.
