
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो( 08 सितम्बर) हिमाचल प्रदेश पैंशनर फेडरेशन खण्ड अर्की जिला सोलन की मासिक बैठक खण्ड प्रधान मदनलाल गर्ग की अद्यक्षता में समुदायक भवन अर्की में संपन्न हुई।
बैठक में जिला प्रधान जय नंद शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित हुये ।
जानकारी देते हुए प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा ने बताया कि सर्व प्रथम जिला फेडरेशन के वरिष्ठ उप प्रधान बाल कृष्ण शांडिल व सदस्य तुलसी राम पाठक के निधन पर दो मिन्ट का मौन रख कर उनकी आत्मशांति की प्रार्थना की गई ।

बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें प्रस्ताव पास किया कि सेवानिवृत कर्मचारियों के वर्षों से लाम्बित मेडिकल बिलों के लिये अलग बजट का प्रावधान करके उनका शीघ्र निपटारा करवाया जाए। इसके अलावा निर्णय लिया गया कि कर्मचारी कल्याण बोर्ड का गठन शीघ्र किया जाए ताकि उनकी समस्याओं का निदान किया जा सके । बैठक में चर्चा की गई कि पेंशन धारकों की जे सी सी बैठक शीघ्र की जाए ताकि उनकी मांगों का समाधान हो सके ।
इस दौरान रत्न सिंह कंवर, शयाम गुप्ता , हरीश गांधी ,नरदेव शर्मा , दुर्गा राम , लेख राम ,सूरत राम पाल ,लीला शंकर ,जय राम शर्मा ,देवेंद्र गुप्ता ,प्रकाश चंद गुप्ता ,मस्त राम,रमेश वर्मा आदि सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
.
