देश राज्यों से बड़ी खबरें


1 शिक्षक पर्व के उद्घाटन सम्मेलन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिक्षा क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की

2 पीएम मोदी ने शिक्षक पर्व के उद्घाटन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे पास पास नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति जैसी आधुनिक पॉलिसी है, हमारे शिक्षक बेहतर हैं

3 पीएम ने कहा कि आज विद्यांजली 2.0, निष्ठा 3.0, टॉकिंग बुक्स और यूएलडी बेस आईएसएल डिक्शनरी जैसे नए कार्यक्रम और व्यवस्थाएं लॉन्च की गई हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि यह हमारे शिक्षा व्यवस्था को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाएगी

4 आज शिक्षक पर्व के अवसर पर अनेक नई योजनाओं का प्रारंभ हुआ है। ये पहल इसलिए भी अहम है क्योंकि देश अभी आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। आज़ादी के 100 वर्ष होने पर भारत कैसा होगा, इसके लिए नए संकल्प ले रहा हैः पीएम मोदी

5 देश में कल कोरोना के 15,26,056 सैंपल टेस्ट किए गए। अबतक कुल 53.31 करोड़ से ज्यादा सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं: ICMR

6 आंकड़ों के मुताबिक भारत मे बीते 24 घंटे में 31,222 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. इसी दौरान 42,942 से अधिक लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है, 290 लोगो की मौत

7 भारत ने एक और कीर्तिमान हासिल किया, 70 करोड़ COVID-19 वैक्सीन की खुराक लगाई

8 किसानों का करनाल में प्रदर्शन: पुलिस को शक- असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने के इरादे से घुसे; चढ़ूनी बोले- हमारे लोग ऐसे नहीं

9 AC थ्री इकोनॉमी कोच के साथ दौड़ी प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस, कम किराए में हवाई सफर जैसी सुविधाएं

10 अफगानियों के हक की चिंता, कश्मीरियों की नहीं; महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर लगाया नजरबंद करने का आरोप

11 छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को गिरफ्तार किया गया है। रायपुर पुलिस ने विवादित बयान देने के सिलसिले में यह गिरफ्तारी की है।

12 कोरोना कर्फ्यू में छूट: यूपी में अब रात 11 बजे तक खुल सकेंगी दुकानें व बाजार, सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगी बंदी

13 सुप्रीम कोर्ट: पुजारी नहीं हो सकता मंदिर का मालिक, भू-राजस्व में देवता के नाम ही होगी सम्पत्ति

14 टूटा तीन दिनों की तेजी का सिलसिला, लाल निशान पर बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी

15 काबुल में लगे पाक मुर्दाबाद के नारे, भड़के तालिबान ने करा दी फायरिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!