
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (06 सितम्बर) कोविड वैक्सीन लगाने में हिमाचल प्रथम का प्रथम स्थान आने के उपलक्ष्य पर पंचायतों मे ऑनलाइन कार्यक्रम रखे थे लेकिन पंचायत में सिग्नल न होने के चलते कार्यक्रम को पूर्ण रूप से देखने के लिए शावग पंचायत के प्रतिनिधियों सहित अन्य लोग वंचित रह गए । जिसके लिए पंचायत के लोगों में खासा रोष है

पंचायत के उपप्रधान हीरा कौंडल ने बताया कि पंचायत व आसपास के कई इलाकों में सिग्नल ना होने के चलते उन्हें यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से देखने का मौका नहीं मिल सका । उन्होंने कहा क्षेत्र में सिग्नल की परेशानी को लेकर उन्होंने कई बार विभाग के लोगों को अवगत भी कराया है लेकिन बावजूद इसके समस्या जस की तस बनी हुई है।
शावग पंचायत के उपप्रधान ने बताया कि दाती ब्राह्मणा, शावग, फांजी , खांगढ, दावटी तथा आसपास के क्षेत्रों में सिग्नल ना होने के चलते यहां के दर्जनों लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
इस बाबत कई बार सम्बंधित विभाग से शिकायत कर चुके हैं लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। उनहोंने सरकार से मांग की है कि क्षेत्र के लोगों को इंटरनेट क्नेकटीविटी सुविधा प्रदान की जाए ।उधर बी एस एन एल दाड़लाघाट जे टी ओ विनोद कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों को मोबाइल टावर लगाने बारे कई बार अवगत करा चुके हैं उन्होंने कहा कि यदि पंचायत घर में ब्रॉडबैंड की दिक्कत है तो समस्या कोजल्द ही सुलझा दिया जाएगा।
