एस एम सी भूमती ने लिया फैसला, पढ़ाई के साथ साथ ऑनलाइन प्रतियोगिता भी होंगी शुरू ।


image

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (06 सितम्बर) सोमवार को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती मे स्वछता पखवाड़ा कार्यक्रम को लेकर विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ बैठक की गई। बैठक में विद्यालय की गतिविधियों को लेकर आम राय मांगी गई ।

एसएससी के सदस्यों का कहना था कि विद्यालय परिसर को साफ सुथरा रखने में वह पूर्ण सहयोग करेंगे। वंही विद्यालय प्रबंधन की ओर से बच्चों के ऑनलाइन कार्यक्रमों को करवाने को लेकर सुझाव मांगे गए । अभिभावकों का कहना था कि विद्यालय में होने वाले ऑनलाइन कंपटीशन निबंध लेखन, चित्रकला सहित अन्य क्विज कंपटीशन करवाया जाए।इस अवसर पर प्रधानाचार्य हेमराज गौर , चंद्रमणि महंत , स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा तथा कार्यकारिणी सदस्यों सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!