देश राज्यों से बड़ी खबरें


1 शिक्षक दिवस : पीएम मोदी ने शिक्षक समुदाय को दी बधाई, डॉ एस राधाकृष्णन को भी अर्पित की श्रद्धांजलि.

2 PM नरेंद्र मोदी बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, बाइडेन को भी पीछे छोड़ाः सर्वे

3 स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 42 हजार 766 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 308 मरीजों की मौत हुई है.

4 मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत में जुटने लगी किसानों की भीड़, सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी

5 मुजफ्फरनगर में महापंचायत: किसान आंदोलन के समर्थन में उतरे वरुण गांधी, बोले-वे हमारे ही खून, उनका दर्द समझे

6 अब 25 नहीं 27 सितंबर को रहेगा भारत बंद, किसान मोर्चा ने की घोषणा

7 संजय राउत ने कहा कि भारत की आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के एक निकाय द्वारा जारी पोस्टर से पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर को हटाना केंद्र की ‘संकीर्ण मानसिकता’ को दर्शाता है

8 संजय राउत ने केंद्र से पूछा, आप नेहरू से इतनी नफरत क्यों करते हैं?,नेहरू की “दीर्घकालिक दृष्टि” के कारण ही देश आर्थिक तबाही से बचा था

9 मुजफ्फरनगर में किसानों का रैला, केंद्र को चेतावनी- जब तक काले कानून हटेंगे नहीं, हम डटे रहेंगे.

10 किसानों की हुंकार के सामने किसी भी सत्ता का अहंकार नहीं चलता: प्रियंका गाँधी.

11 भारत का एक और कमाल, टीकाकरण में G-7 देशों से भी आगे, अगस्त में लगाई 18 करोड़ वैक्सीन

12 सरकार ने दवाओं के रेट्स में बड़ा फेरबदल किया है. बड़े स्तर पर इस्तेमाल होने वाली 39 दवाओं के दाम कम करने जा रही है. सरकार के इस फैसले के बाद से 39 तरह के दवाओं के दाम में कमी आ जाएगी

13 बंगाल:शुभेंदु अधिकारी की बढ़ सकती है मुश्किल, बॉडीगार्ड मौत मामले में CID ने किया तलब

14 केरल में कोरोना के बीच एक और खतरा: निपाह वायरस ने ली 12 साल के बच्चे की जान, केंद्र ने भेजी टीम

15 महाराष्ट्र: भाजपा और मनसे पर उद्धव ने साधा निशाना, बोले- मंदिर खुलवाने के लिए नहीं कोरोना के खिलाफ करें प्रदर्शन

16 छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री के पिता ने ब्राह्मणों को बताया विदेशी, सीएम बघेल बोले- कानून से ऊपर कोई नहीं, मुकदमा दर्ज

17 हक्‍कानी गुट की फायरिंग में तालिबान का पीएम कैंडिडेट अब्‍दुल गनी बरादर घायल, पाकिस्‍तान में चल रहा इलाज

18 Tokyo Paralympics: भारत की झोली में पांचवां गोल्ड, कृष्णा नागर ने बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!