
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो (04 सितम्बर) पुलिस थाना दाड़लाघाट के अन्तर्गत एक व्यक्ति से देशी शराब पकड़े का मामला दर्ज हुआ है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रमेश कुमार पुत्र हाथी राम निवासी रौडी डा0 दाडलाघाट जो कि दाड़लाघाट में एक ढाबा चलाता है । पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ढाबा संचालक अवैध रूप से शराब का कारोबार करता है।

वंही शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसके ढाबे पर दबिश दी तथा ढाबे से 9 बोतले शराब देसी बरामद हुई । मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है ।
.
