
बाघल टाइम्स नेटवर्क
ऊना जिले के कुंगड़त गांव में लाइसेंसी पिस्तौल को साफ करते समय गोली चलने से एक सैनिक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुंगड़त निवासी गुलाब सिंह (30) पुत्र शैतान सिंह एक महीने की छुट्टी पर घर आया था। बुधवार सुबह करीब सात बजे लाइसेंसी पिस्तौल को साफ करते हुए अचानक गोली चल गई। यह गुलाब सिंह के सिर में लगी। परिजनों ने तुरंत स्थानीय चिकित्सक को बुलाया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । बताया जा रहा है कि युवक ने छह सितंबर को ड्यूटी पर लौटना था।

मृतक अपने पीछे माता, पत्नी और एक बेटा छोड़ गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है। हरोली पुलिस थाना के एसएचओ मनोज ने बताया कि मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है
