नगर पंचायत के उपभोक्ताओं को  पानी के  भारी भरकम बिल थमाने   का  मुद्दा गूंजा


image

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (28 अगस्त) शनिवार को नगर पंचायत अर्की की बैठक अध्यक्ष अनुज गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में विभिन्न मुद्दो पर चर्चा हुई
जिसमें सर्वप्रथम एतिहासिक चौगान का सौंर्दयकरण करने का निर्णय लिया गया तथा चौगान के दोनों ओर पानी की निकासी का प्रबन्ध को लेकर चर्चा की गई व चौगान में कई दिनों से पड़ी तेल की टंकियों को हटाने का निर्याय भी लिया गया।
इसके अलावा जल शक्ति विभाग द्वारा नगर पंचायत के उपभोक्ताओं को पानी के भारी भरकम बिल थमाने का मुद्दा छाया रहा बैठक में विभाग से मांग की गई कि इन मीटरों की जांच करवाई जाए तथा पानी के बिल नियमित तौर पर हर माह उपभोक्ताओं को दिए जाए।
बैठक में गृहणी गैस योजना के तहत दो कनेक्शन स्वीकृत करने बारे भी सहमति बनी ।
बैठक में पुराने बस अड्डे पर बने शौचालयों को निजी क्षेत्र में देने का निर्णय भी लिया गया । बैठक में नगर पंचायत में रिक्त पड़े पदो तथा कुछ नये पदों को स्वीकृत करने का मामला निदेशालय को भेजने का निर्णय भी लिया गया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि स्ट्रीट लाईट के लिए किए गए एग्रीमेंट को कैंसल कर नये सिरे से इसे किया जाए। साथ ही नगर में सोलर लाईटे लगाने के बारे में भी चर्चा की गई ।
बैठक में वार्ड नबर 3 में हवा घर के पास पार्क में कार र्पािंकग तथा ऊपरी मंजिल में नगर पंचायत का कार्यालय बनाए जाने का निर्णय भी लिया गया ।
बाजार में मांजू चौक पर वर्षा शालिका बनाए जाने बारे भी चर्चा की गई तथा निर्णय लिया गया कि लोकनिर्माण विभाग से यह मामला उठाया जाएगा।
बैठक में एतिहासिक जिला स्तरीय सायरोत्सव को मुयमंत्री द्वारा राज्य स्तरीय घोषित किए जाने पर धन्यावाद प्रस्ताव पारित किया गया।
इस अवसर पर सचिव अभिनव शर्मा, उप प्रधान हेमेन्द्र गुप्ता, पार्षद सुरेन्द्र शर्मा, भारती वर्मा, निर्मला देवी, रूचिका गुप्ता, धर्मपाल शर्मा, जे.ई. सुशील कौंडल, कनिष्ठ सहायक रामकरण, सफाई पर्यवेक्षक नरेन्द्र कुमार व लिपिक विद्या देवी आदी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!