
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (28 अगस्त) कोटखाई के समीप सेब से लदा ट्रक खाई में गिरने से उसमें सवार दो बागवानों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए इन्हें आईजीएमसी शिमला रेैफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात क़रीब एक बजे 365 पेटी से लदा सेब का ट्रक (एचपी 62ए-1587 फल मंडी जा रहा था कि कोटखाई के समीप निहारी मे गहरी खाई में जा गिरा ! जिसमें सवार दो बागवानों की मौत हो गई तथा ट्रक चालक सहित एक व्यक्ति घायल हो गया वंही मृतकों की पहचान 51 वर्षीय ध्यान सिंह निवासी चिड़गांव जिला शिमला व 62 वर्षीय टिक्कम राम निवासी कल्पा जिला किन्नौेर के रूप में हुई है और जगजीवन शर्मा तथा राहुल ठाकुर घायल हुए जो दोनों बिलासपुर जिले के बताए जा रहे हैं।जानकारी के मुताबिक सेब से भरे ट्रक को सोलन मंडी ले जा रहे थे।। फिलहाल कोटखाई पुलिस ने सड़क हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया है।
