
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (28 अगस्त) विद्युत मंडल अर्की के अंतर्गत 33 केवी सबस्टेशन के सिस्टम की अपग्रेडेशन की मरम्मत के चलते 1 सितम्बर को बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

सहायक अभियंता तृप्त राज ने जानकारी देते हुए ने बताया कि मंडल 11 केवी के अधीन लोकल अर्की , मांझू , गलोग, शालाघाट, बातल फीडर में सुबह10 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप्प रहेगी। सहायक अभियंता ने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है
