
बाघल टाइम्स
सोलन ब्यूरो (22अगस्त) रविवार को शिमला – कालका राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 पर जाबली के समीप क्रशर मोड़ पर निजी बस के सड़क में पलटने से उस में बैठे करीब 20 यात्री घायल हो गए।जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी धर्मपुर ले जाया गया वंही 6 गम्भीर घायलों को सोलन रेफ़र कर दिया गया ।

घटना दोपहर बाद की बताई जा रही है ।
जानकारी के अनुसार कालका की ओर जा रही निजी बस को सेब से लदे ट्रक ने पिछे से टक्कर मार दी। बताया जा रहा है की ट्रक की ब्रेक फेल हो गई थी। इसके बाद अनियंत्रित ट्रक सवारियों से भरी निजी बस से जा टकराया। टक्कर से ट्रक और बस दोनों हाईवे पर पलट गए। जिससे बस क्रशर मोड़ के पास सड़क में ही पलट गई। पश्चात ट्रक भी सड़क में ही पलट गया।
बस की सवारियों के अलावा सड़क के किनारे डारे में बैठे व्यक्ति के उपर सेब की पेटियां गिरने से व्यक्ति घायल हो गया।
सूचना मिलते ही धर्मपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार हादसे में 32 यात्रीयो में से 20 यात्री घायल हुए हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी धर्मपुर ले जाया गया जिसमें से 6 घायलों को सोलन रेफ़र कर दिया गया है । फिलहाल स्थानीय पुलिस दुर्घटना के कारणों में जुट गई है।