

बाघल टाइम्स नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के ट्रक चालक ने श्रीनगर के समीप मीर बाजार में बीते 14 अगस्त को सेना को आतंकी की मौजूदगी के बारे में सेना को अलर्ट कर कई लोगों की जान बचाई है। चालक के अलर्ट करने के बाद सेना ने मौके पर मोर्चा संभाला। तीन घंटे तक उक्त चालक ने भी ट्रक के पीछे छिपकर जान बचाई। अब चालक ऊना जिले में लौट आया है। मुठभेड़ में उसका ट्रक भी क्षतिग्रस्त हुआ है।
जानकारी के अनुसार ट्रक चालक दिल्ली से बिस्किट से भरे ट्रक को लेकर श्रीनगर जा रहा था। इस दौरान 14 अगस्त को जिले के ही उसके एक साथी का ट्रक खराब हो गया। इसे वह मीर बाजार के पास ठीक कर रहे थे। इस दौरान उसकी नजर एक आतंकी पर पड़ी। इसकी सूचना उन्होंने तुरंत सेना जवानों को दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई।
मौका पाकर चालक का साथी खेतों में जाकर छिप गया, जबकि गोलियां चलने पर वह मौके से नहीं निकल पाया। तीन घंटे तक ट्रक के पीछे ही छिपा रहा। सेना के जवानों ने भी ट्रक के पीछे से मोर्चा संभाला। तीन घंटे बाद थोड़ा समय पर मिलने पर सेना के जवान ट्रक चालक को सुरक्षित जगह ले गए। सेना के कैंप में दो दिन रहने के बाद वह ऊना लौटा है। मुठभेड़ में ट्रक भी क्षतिग्रस्त होने के कारण अब उसे रिपेयर करवाया जा रहा है।
