
बाघल टाइम्स नेटवर्क
हमीरपुर जिले में हो रही भारी बारिश के चलते शनिवार को पुंग खड्ड में जलस्तर अचानक बढ़ गया। जिसके चलते तीन टिप्पर और एक जेसीबी खड्ड में फंस गई। इसके साथ ही एक टिप्पर चालक और दो अन्य मजदूर खड्ड में फंस गए। टिप्पर चालक अपनी जान बचाने के लिए टिप्पर के ऊपर चढ़ गया। हांलाकि कुछ देर बाद दमकल विभाग की टीम ने चालक को बचा लिया है।
इसके अलावा खनन सामग्री भरने वाले दो मजदूर भी खड्ड में फंसे रहे। दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर दो अन्य लोगों का बचाव किया गया। जानकारी के मुताबिक एक चालक को बचा लिया है। शनिवार को खड्ड में अचानक जलस्तर बढ़ने की सूचना विभाग को मिली। जिसके बाद से ही बचाव टीम मौके पर पहुंची।

.
