बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (18 अगस्त) महंगाई के बीच हिमाचल प्रदेश सरकार ने लाखों उपभोक्ताओं को मामूली राहत यर प्रदान की है। राशन की सस्ती दुकानों (डिपुओं) में उड़द, चना दाल और सरसों तेल के दाम घटाए गए हैं। हालांकि, मलका और महंगी कर दी गई है।
नए दामों के अनुसार अंत्योदय व एपीएल (गरीबी रेखा से ऊपर) राशन कार्ड उपभोक्ताओं को मलका दाल के लिए प्रति किलो तीन रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। उड़द और चना दाल प्रति किलो दो-दो रुपये सस्ती की गई है।
अंत्योदय व एपीएल उपभोक्ताओं को प्रति लीटर सरसों तेल तीन रुपये सस्ता मिलेगा।
इसके अलावा टैक्स देने वाले उपभोक्ताओं को मलका दाल चार रुपये महंगी मिलेगी। उड़द व चना दाल पर प्रति किलो दो-दो रुपये जबकि सरसों तेल की खरीद पर एक रुपये की छूट मिलेगी।
सरकार ने हाल ही में टेंडर करवाए थे। इसके चलते अब उपभोक्ताओं को नए दामों के मुताबिक राशन मुहैया करवाया जाएगा। हालांकि डिपुओं में अभी तक दालों की सप्लाई नहीं पहुंची है। उपभोक्ता सप्लाई पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं।
.

अगस्त में दाम प्रति किलो/प्रति लीटर (रुपये में)
श्रेणी मसूर उड़द चना सरसों तेल

एपीएल 67 64 47 158
अंत्योदय 57 54 37 152
करदाता 91 88 70 178