बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (17अगस्त) किन्नौर जिले में नेशनल हाईवे-5 पर निगुलसरी के पास पहाड़ टूटने से हुए हादसे के सातवें दिन मंगलवार को तीन और लोगों के शवों को निकाल लिया गया है।
हालांकि, प्रशासन दो दिन और सर्च ऑपरेशन को जारी रखेगा। फिलहाल हादसे में मृतकों की संख्या 28 पहुंच गई है।
मंगलवार को निकाले गए शवों की पहचान बलराम कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी दहलान जिला ऊना और सूर्यवंश पुत्र बागजीत निवासी गांव ननसपो पीओ तरंडा तहसील निचार किन्नौर के रूप में हुई है। तीसरे शव की पहचान नहीं हुई है। माना जा रहा है कि यह शव मेहर चंद, गांव टिकरी डाकघर खरगा तहसील निरमंड का है।
गौरतलब है कि बीते 11 अगस्त को भावानगर से 10 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे -5 पर निगुलसरी के पास यात्रियों से भरी एचआरटीसी बस, टिपर, दो कारों सहित अखबार की गाड़ी पर चट्टानें गिर गई थीं। प्रशासन की ओर से जारी लापता लोगों की सूची के हिसाब से अब सभी शवों को निकाल लिया गया है। हालांकि, प्रशासन दो दिन और सर्च ऑपरेशन को जारी रखेगा। इस हादसे के मृतकों की संख्या 28 पहुंच गई है।

.
