
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (16अगस्त) 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अर्की के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता व पार्षद सुरेन्द्र शर्मा द्वारा प्रदेश सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मंत्री से अर्की स्थित खाद्य आपूर्ति निगम की गोदाम क्षमता को बढ़ाने की मांग की । जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए उन्होंने विभाग को इस संदर्भ में आदेश दिए । नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष व पार्षद ने मंत्री का शहर वासियों की ओर से आभार व्यक्त किया ।

साथ ही हिमको के अध्यक्ष रत्न सिंह पाल का भी धन्यवाद किया ।
