
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (16 अगस्त) अर्की के लाधी गांव में जागृति युवक मंडल द्वारा 75वां स्वतंत्रता दिवस बनाया गया। इस मौके पर मंडल के सभी पदाधिकारियों सहित सदस्य भी मौजूद रहे । धर्मेंद्र शर्मा ने बताया की सबसे पहले ध्वजा रोहण की गया और सदस्यों दौरा राष्ट्रीय गान गाया गया। उन्होंने ने बताया कि इस दौरान मंडल के सदस्यों ने मंदिर परिसर, प्राइमरी पाठशाला के प्रांगण व लाधी गांव की सड़क में साफ सफाई के साथ कंटीली झाड़ियां काटी गई ।उन्होंने बताया कि मंडल के सदस्यों दौरा पौधा रोपण भी किया।

स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान शहीदों के बलिदान को याद किया गया। उन्होंने बताया कि युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की गई।
