
बाघल टाइम्स
सोलन ब्यूरो (12 अगस्त) सोलन में विजिलेंस की टीम ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम श्रम एवं रोजगार शाखा कार्यालय के निरीक्षक को 4500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।जानकारी के मुताबिक शिकायत के आधार पर विजिलेंस ने यह कार्रवाई की है। इसमें निरीक्षक ने परवाणू सेक्टर-एक के उद्योग सेटोल केमिकल के निरीक्षण में प्रबंधक को लाभ पहुंचाने की एवज में रिश्वत की मांग की । इसके बाद विजिलेंस की टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षक को रंगे हाथ दबोच लिया है।
परवाणू सेटोल केमिकल यूनिट के प्रबंधक केतन पटेल ने विजिलेंस को शिकायत दी कि परवाणू स्थित उद्योग का निरीक्षण करने के लिए कर्मचारी निगम श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के शाखा कार्यालय परवाणू में कार्यरत निरीक्षक रजिंद्र कुमार ने उद्योग निरीक्षण के दौरान फायदा पहुंचाने के लिए 4500 की मांग की । इसके बाद इसकी सूचना विजिलेंस को दी गई, वहीं विजिलेंस की टीम ने उद्योग में ही निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया।
मामले की पुष्टि डीएसपी विजिलेंस संतोष शर्मा ने बताया कि शुक्रवार (कल) आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।
